नवादा। बिहार के नवादा में पवित्र सावन महीना में असमाजिक तत्वों ने रविवार को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है। नवादा नगर परिषद क्षेत्र के दो मंदिरों में स्थापित भगवान की मूर्ति को बदमाशो ने क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मूर्ति खंडित करने की सूचना शहर में बिजली करंट की तरह दौड़ने लगी और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर के पास पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बिना समय गवाए डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीओ अमित अनुराग, एसडीपीओ सदर-वन हुलास कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की है। बताया जाता है कि जिले में दो शिव मंदिर में स्थापित शिव जी, नंदनी, भगवान विश्वकर्मा और भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव स्थित मंदिर की है। नगर परिषद नवादा के गोनावां गांव में दो शिव मंदिर में स्थापित पत्थर की मूर्ति को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपराधियों को चिह्नित कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं गोनावां वार्ड संख्या-4 के वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को विधिपूर्वक विसर्जित करने के बाद फिर से नई मूर्ति स्थापित करने की दिशा में पहल की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version