– भारत के विभिन्न राज्यों से 120 शोध प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा, अनुसंधान की भारतीय दृष्टि पर हुआ मंथन
प्रयागराज। प्रयागराज में कुछ माह पूर्व आयोजित आध्यात्मिक महाकुंभ की भांति ही यह शोध कार्यशाला भी ज्ञान के मंथन का केंद्र बन रही है। यह बात शुक्रवार को शोध फाउंडेशन द्वारा अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पावन नगरी प्रयागराज स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी में ‘शोधशाला’ नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कही।

उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज भी भारत की कई कंपनियां नवाचार के बजाय केवल नकल कर रही हैं और उनका योगदान आज भी अनुसंधान में काफी कम है। गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए जरूरी है कि हम संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ मतभेदों से ऊपर उठकर कार्य करें।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि ट्रिपल आईटी प्रयागराज के निदेशक प्रो. मुकुल शरद ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुसंधान को केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक संस्कृति के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने शोध के विभिन्न चरणों के माध्यम से मानवता के कल्याण को केंद्र में रखने की बात कही।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि ट्रिपल आईटी प्रयागराज के निदेशक प्रो. मुकुल शरद ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुसंधान को केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक संस्कृति के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने शोध के विभिन्न चरणों के माध्यम से मानवता के कल्याण को केंद्र में रखने की बात कही।

शोध फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अर्जुन आनंद ने कहा कि आज भारत का शैक्षणिक तंत्र औपनिवेशिक मानसिकता से ग्रसित है। इससे बाहर निकलने के लिए आवश्यक है कि “स्व” से बदलाव की शुरुआत हो। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिनिधियों को शोध की सही दिशा और पद्धतियों से अवगत कराना है तथा शोध हेतु आकादमिक नेतृत्व को तैयार करना है।

अभाविप काशी प्रांत की अध्यक्षा प्रो. सुचिता त्रिपाठी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा की विशिष्टता को रेखांकित किया और भारतीय अनुसंधान परंपरा को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उद्घाटन सत्र के उपरांत ईश्वर शरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने “भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर विचार रखे। दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के निदेशक प्रो. सुनीत कुमार सिंह ने “भारत में जीवंत अनुसंधान के लिए प्रकाशन के अवसर” विषय पर सारगर्भित वक्तव्य दिया। कार्यशाला के दौरान तीन समानांतर संवाद सत्रों का भी आयोजन किया गया।

इससे पूर्व शोध फाउंडेशन द्वारा अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पावन नगरी प्रयागराज स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में ‘शोधशाला’ नामक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें मुख्य स्थिति के रूप में ट्रिपल आईटी प्रयागराज के निदेशक प्रो. मुकुल शरद, मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, शोध फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अर्जुन आनंद एवं अभाविप काशी प्रांत की अध्यक्षा प्रो. सुचिता त्रिपाठी उपस्थित रहे।

यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय मीडिया टोली के सदस्य एवं प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यशाला में भारत के सभी राज्यों से आए कुल 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान को अधिक प्रभावशाली बनाना, अकादमिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों के बीच समन्वय को सशक्त करना, तथा युवा शोधार्थियों को नवीनतम शोध पद्धतियों एवं संसाधनों से परिचित कराना रहा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version