नई दिल्ली। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपये का कल्याणकारी ट्रस्ट गठित किया है। इस विमान हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी।
टाटा संस ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान से जुड़ी अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए समूह ने 500 करोड़ रुपये की निधि के साथ एक सार्वजनिक ट्रस्ट गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ का पंजीकरण मुंबई में कराया गया है। बयान के मुताबिक टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने इस कल्याणकारी ट्रस्ट को 250-250 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। इस ट्रस्ट का प्रबंधन और प्रशासन पांच सदस्यीय न्यासी बोर्ड करेगा। फिलहाल बोर्ड में टाटा समूह के पूर्व दिग्गज एस. पद्मनाभन और टाटा संस के जनरल काउंसल सिद्धार्थ शर्मा को न्यासी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया एयरलाइंस का बोइंग 787-8 विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 यात्रियों सहित 260 लोग मारे गए। इस विमान में सवार यात्रियों में से केवल एक ही जीवित बचा है।