रांची। नेता प्रतिपक्ष बाबूलास मरांडी ने एक बार फिर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेंपो में लादकर अस्पताल भेजा। इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है? उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्जी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है। झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री भी अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के अस्पतालों में करवाने का साहस नहीं कर पाते। दरअसल नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो रिशेयर किया है। उस वीडियो में देखा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी एक घायल व्यक्ति को इ-रिक्सा में बैठा कर अस्पताल भेज रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने झारखंड सरकार पर हल्ला बोला है।
एयर एंबुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार टेंपो में लादकर मरीज को ले जा रही : बाबूलाल
Related Posts
Add A Comment