पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने संबंधी निर्णय पर स्वीकृति दे दी गई। इसके लिए बिहार सरकार 3,797 करोड़ की राशि बिजली विभाग को उपलब्ध कराएगी।
राज्य में सौर्य ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर 01 अगस्त 2025 से 125 यूनिट प्रति माह खपत तक शत-प्रतिशत अनुदान देने संबंधी निर्णय पर कैबिनेट ने आज मुहर लगा दी है।
कैबिनट ने मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’’ विस्तारीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अतिरिक्त 3,797.00 करोड़ (तीन हजार सात सौ सन्तानवे करोड़) रूपये बिहार स्टेट पावर (हो.) कंपनी लिमिटेड को उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है। साथ ही राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 1.1 किलोवाट क्षमता के सौ ऊर्जा संयत्र अधिष्ठापन के लिए कुटिर ज्योति उपभोक्ताओं को पूर्ण वित्तीय सहायता एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयत्र अधिष्ठापन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की ।
मुख्यमंत्री नीतीश ने की थी घोषणा- मुख्यमंत्री नीतीश ने एक दिन पहले ही अपने एक्स हैंडल पर 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने संबंधी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 01 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।” यह घोषणा निश्चित तौर पर आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।