रांची। गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाये जाने और प्रशासनिक प्रताड़ना के संबंध में गंभीर आरोप लगाये गये। इस प्रेस वार्ता में स्वामी दिव्यानंद महाराज, भैरव सिंह की माता रानी देवी, और अधिवक्ता कीर्ति नारायण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भैरव सिंह को बेवजह परेशान किया जा रहा है व झूठे आरोपों के आधार पर उन्हें जेल भेजा गया है। उनकी माता रानी देवी ने आरोप लगाया कि रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा, मुख्यमंत्री के इशारे पर, उनके बेटे के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिस मामले में गैरव सिंह को जेल भेजा गया, उसी मामले में 30 मई को भैरव सिंह द्वारा आइजी कार्यालय में आवेदन दिया गया था जिसमें उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की थी। उक्त फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि शिकायतकर्ता अमन चंद्र के साथ मारपीट करने वाले असली आरोपी कौन हैं। इसके बावजूद कोई जांच नहीं की गयी और दो महीने बाद, जब भैरव सिंह एक नाबालिग बच्ची के लव जिहाद से जुड़े मामले में पंडरा थाना पहुंचे, तो अचानक उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी और 19 तारीख को उन्हें जेल भेज दिया गया।

प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि 25 तारीख को रांची ग्रामीण क्षेत्र में एक युवती पर पेट्रोल फेंकने की घटना के बाद, पुलिस ने युवती को थाने में बैठाकर 24 घंटे से अधिक समय तक प्रताड़ित किया और दबाव डाला। युवती ने बयान दिया कि प्रशासन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद, युवती के प्रेमी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, लेकिन पुलिस ने बयान दिया कि यह हमला भैरव सिंह द्वारा करवाया गया, जबकि भैरव सिंह को तो 19 तारीख को ही जेल भेजा जा चुका था। रानी देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसएसपी चंदन सिन्हा उनके बेटे के पीछे पड़े हैं और उनके बेटे को एसएसपी से जान का खतरा है। अगर भैरव सिंह को कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी एसएसपी चंदन सिन्हा की होगी।

इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस घटना की सीबीआइ जांच करायी जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उनका कहना था कि यह साजिश भैरव सिंह की सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से रची गयी है। इस प्रेस वार्ता में बजरंग दल रांची के जिला संयोजक विक्रम साहू, विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर के अध्यक्ष कैलाश केसरी, समाजसेवी जैन पांडेय, दिव्यानंद महाराज और अशोक पुरोहित उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version