रांची। रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। टंगरा टोली में स्थित एक पुराने और लंबे समय से बंद पड़े स्कूल भवन की छत अचानक गिर गई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल भवन के पास कुछ लोग खड़े थे। जबकि कुछ लोग इमारत के अंदर मौजूद थे। तभी अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार जिस स्कूल की छत गिरी है वह सरकारी स्कूल था, जो लंबे समय से बंद पड़ा था। भवन की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी, जिस कारण स्कूल को सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था। हालांकि स्कूल के खाली भवन में कुछ लोग रात में सोते थे। इसी दौरान शुक्रवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हो गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जर्जर भवन का छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version