पश्चिम सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम जिला में झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से मंगलवार को डिजिटल माध्यम से राज्य के पर्यटन को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसी क्रम में नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने वन क्षेत्र सारंडा में एक सफल फील्ड विज़िट का आयोजन किया गया, जहां 3डी और 360 डिग्री वीडियो के जरिए वर्चुअल टूरिज्म कंटेंट तैयार किया गया।

यह कार्यक्रम जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। पर्यटन विभाग के, के.के. दास ने फील्ड समन्वय की जिम्मेदारी संभाली, जबकि दिल्ली से आई तकनीकी टीम ने शूटिंग और अन्य डिजिटल तकनीकी कार्यों में सहयोग दिया।

टीम ने सरंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अविरूप सिन्हा के सहयोग से घाघीरथी जलप्रपात, ठोलकोबाड़ आदिवासी गांव और किरीबुरू सनसेट पॉइंट जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया। इन स्थलों की मनमोहक प्राकृतिक छटा और जनजातीय संस्कृति को हाई-डेफिनिशन वीडियो में कैद किया गया, जिससे देश-दुनिया के लोग झारखंड की समृद्ध धरोहर से परिचित हो सकेंगे।

फील्ड विज़िट के दौरान डीएसओ कार्यालय की अर्चना और मनीषा ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। समुदाय से जुड़ाव के तहत जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की और उनकी टीम द्वारा स्थानीय बच्चों और ग्रामीणों के बीच रिफ्रेशमेंट, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और स्पोर्ट्स जर्सी वितरित की गई, जिसे ग्रामीणों ने बड़े हर्ष के साथ स्वीकार किया और इस पहल की सराहना की।

इस संयुक्त प्रयास को झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता को डिजिटल मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। वर्चुअल टूरिज्म के इस नवाचार से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी नए अवसर प्राप्त होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version