अररिया। फारबिसगंज नगर परिषद अपनी कारगुज़ारियों के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है।गुणवत्ताविहीन विकास कार्य नगर परिषद प्रशासन की शगल बनती जा रही है।इसी कड़ी में फारबिसगंज नगर परिषद में जनता की गाढ़ी कमाई से भरे जाने वाले टैक्स के पैसे से नप क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड लगाया जा रहा है। हालांकि लग रहे सांकेतिक बोर्ड में भारी घालमेल होने और मोटी कमीशन लेकर काम करवाए जाने का आरोप नगर परिषद के चुने हुए जनप्रतिनिधि ही लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।बावजूद इसके नगर परिषद प्रशासन और मुख्य पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों के कानों तक में जूं तक नहीं रेंग रही है।

सोमवार की संध्या हवा की झोंको ने नप क्षेत्र में लग रहे सांकेतिक बोर्ड की गुणवत्ता की पोल खोल दी।सांकेतिक बोर्ड का पीलर खड़ा रहा और उसके बोर्ड हवा के झोंको के साथ उखड़ गया।एनएच 27 फोरलेन सड़क स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास यह सांकेतिक बोर्ड लगा था।इतना ही नहीं शहर के कई स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड हवा के झोंके को सह नहीं सका और कई स्थानों पर बोर्ड फट गया।

नगर परिषद की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़ा करते हुए स्थानीय लोग जांच की मांग कर रहे हैं।उल्लेखनीय हो कि इससे पहले सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन में भी भारी अनियमितता के साथ अधिष्ठापन में लूट को लेकर शहरवासियों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति तीव्र रोष है।3.08 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से 196 स्थानों पर अधिकांश कम रेजॉलूशन वाला कैमरा को अधिष्ठापित किया गया है।सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन की जांच की मांग नगर परिषद के पार्षद सहित नगर परिषद कर्मचारी संघ ने भी कार्यपालक पदाधिकारी से की,लेकिन सभी जिम्मेवार बस लुट में लगे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version