-होटल में 25-30 लोग थे मौजूद
पटना। राजधानी पटना के सबसे व्यस्त जगह डाक बंग्ला पर स्थित होटल सम्राट में रविवार-सोमवार दरमियानी रात लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह से घबराहट में आकर तीन लोगों ने होटल के कमरे की खिड़की से छलांग लगा दी, लेकिन वे सुरक्षित हैं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

इस घटना के समय होटल में लगभग 25 से 30 लोग मौजूद थे, जिनमें से 15 लोग फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की गाड़ियों के साथ ही मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची। 5 घायल व्यक्तियों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के दौरान घबराहट में तीन लोगों ने होटल से कमरे की खिड़की के रास्ते छलांग लगा दी, लेकिन वे सुरक्षित हैं।

कोतवाली के लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बातचीत में बताया कि एक व्यक्ति के कमर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मिलकर तेज बारिश के बीच भी कड़ी मशक्कत की और आग बुझाने के साथ-साथ फंसे लोगों को बचाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version