काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ‘ओली’ ने अपने मंत्रिमंडल में सभी मंत्रियों के कामकाज में प्रदर्शन के आधार पर व्यापक फेरबदल करने की तैयारी कर ली है और सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख घटक दल नेपाली कांग्रेस की सहमति मिलते ही मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर ओली मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारियों गुरुवार की सुबह एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ओली और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा और दोनों पार्टियों के अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए ।

नेपाली कांग्रेस के नेता तथा सरकार में गृहमंत्री रमेश लेखक ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में फेरबदल के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल फेरबदल के लिए कुछ आधार तय किए गए हैं जिसके मुताबिक दोनों ही दलों अपने अपने संगठन में आंतरिक विचार विमर्श करने के बाद फिर से बैठक करने पर सहमति जताई है।

नेपाली कांग्रेस के तरफ से अध्यक्ष देउबा और गृह मंत्री रमेश लेखक के साथ साथ उपाध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का उपस्थित थे जबकि नेकपा यूएमएल के तरफ से प्रधानमंत्री ओली के अलावा उनकी पार्टी उपप्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री विष्णु पौडेल, प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार रिमाल ने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि सभी मंत्रियों को बदला जाए या कुछ मंत्रियों को। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के कामकाज एवं प्रदर्शन के आधार पर बदलने को लेकर लगभग सहमति बनी है। गठबंधन के अन्य दलों के तरफ से नए मंत्रियों की सूची आ चुकी है। बस कांग्रेस के तरफ से निर्णय आते ही मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया जाएगा।

नेपाली कांग्रेस के भीतर सभी मंत्रियों को बदलने के लिए पार्टी अध्यक्ष पर दबाव दिया जा रहा है जबकि ओली सरकार में पार्टी अध्यक्ष देउबा की पत्नी आरजू राणा विदेश मंत्री के रूप में कार्यरत हैं इसलिए सभी मंत्रियों के बदलने की संभावना कम बताई जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version