पूर्वी सिंहभूम। धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया स्थित अवैध खदान में चाल धंसने से नौ मजदूरों की मौत की घटना पर पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बुधवार को विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि घटना के बाद खनन माफिया मृतकों के शव छुपाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनचुन नामक व्यक्ति इस अवैध खनन गतिविधि में संलिप्त है और उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है।
सरयू राय ने लिखा है कि बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से मंगलवार रात लगभग 9 मज़दूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।