कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चांदी की तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 143वीं वाहिनी के बिठारी सीमाचौकी पर तैनात जवानों ने 16.71 किलोग्राम चांदी के आभूषण एक मोटरसाइकिल से बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹16.49 लाख है। इस दौरान एक तस्कर को वाहन सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

बीएसएफ के अनुसार, जवानों को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि बिठारी इलाके में चांदी की तस्करी होने वाली है। इस इनपुट के बाद बिठारी सीमाचौकी समेत क्षेत्र के सभी गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया। इसी क्रम में 13 जुलाई को सुबह लगभग 10:55 बजे दाहरकांदा गांव की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया, जो हाकीमपुर की दिशा में जा रही थी।

मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के व्यवहार पर संदेह होने पर जवानों ने एक मैकेनिक को मौके पर बुलाकर वाहन की यांत्रिक जांच कराई। जांच के दौरान मोटरसाइकिल के अगले और पिछले टायर के ट्यूब में छिपाकर रखे गए 14 पैकेट चांदी के आभूषण बरामद किए गए। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तस्कर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए हाकीमपुर सीमाचौकी ले जाया गया।

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसे 13 जुलाई की सुबह बिठारी बाज़ार के बाहरी इलाके में एक व्यक्ति से ये चाँदी के पैकेट मिले थे। उसका उद्देश्य इन्हें हाकीमपुर के गोशपाड़ा गांव में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति को सौंपना था। इस काम के लिए उसे पांच लाख का लालच दिया गया था।

बीएसएफ ने जब्त चांदी, मोटरसाइकिल और गिरफ्तार तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है। दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ पूरी तरह चौकस है और किसी भी अवैध गतिविधि को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version