पूर्वी सिंहभूम। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए महादेवशाल स्टेशन पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से महादेवशाल और आसपास के गांवों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से इस ठहराव की मांग कर रहे थे।

यह अस्थायी ठहराव अलग-अलग तारीखों पर प्रभावी रहेगा। 11 जुलाई से कई ट्रेनें महादेवशाल में रुकनी शुरू हो गई हैं। इनमें टाटानगर-राउरकेला मेमू, राउरकेला-टाटानगर मेमू, चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, टाटानगर-इर्नाकुलम एक्सप्रेस, एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।

हालांकि कुछ ट्रेनों का ठहराव निर्धारित तिथियों को छोड़कर अन्य दिनों में ही रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन के ठहराव की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त कर लें।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, महादेवशाल स्टेशन पर इन ट्रेनों के रुकने से यात्रियों की सुविधा तो बढ़ेगी ही, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। स्थानीय लोगों ने इसके लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ठहराव उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version