घाटशिला। जिले के 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के तहत बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं। वहीं, तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया।
जिन अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत हुए हैं, उनमें प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। भाजपा से बाबूलाल सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से सोमेश चंद्र सोरेन के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना जतायी जा रही है। इनके अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के पंचानन सोरेन और जेएलकेएम के रामदास मुर्मू भी मैदान में हैं।
निर्दलीय प्रत्याशियों में परमेश्वर टुडू, श्रीलाल किस्कू, मनसा राम हांसदा, नारायण सिंह, विकास हेंब्रम, बसंत कुमार तोपनो, मनोज कुमार सिंह, विक्रम किस्कु और रामकृष्ण कांति महली शामिल हैं।
वहीं, जिन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद्द किये गये हैं, उनमें निर्दलीय मालती टुडू, आपकी विकास पार्टी के दुखिराम मांडी और राष्ट्रीय सनातन पार्टी के मंगल मुर्मू के नाम शामिल हैं। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, इनके नामांकन पत्र अधूरे दस्तावेजों और प्रक्रिया संबंधी त्रुटियों के कारण अस्वीकृत किये गये हैं।
अब अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गयी है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग अंतिम प्रत्याशी सूची जारी करेगा।
उल्लेखनीय है कि घाटशिला सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जहां उपचुनाव को लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।