पश्चिम सिंहभूम। शारदा गांव के पास एनएच-75 चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग पर हवाई फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बुधलाल अंगरिया (28 ) और बिरसा गागराई (25 ) के रूप में हुई है।इनके पास से एक देशी पिस्टल, 33 एमएम की एक जिंदा गोली और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शारदा गांव के पास एनएच-75 चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग पर दो युवकों की ओर से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर एक युवक के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुई। हथियार के वैध कागजात मांगने पर युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद दोनों आरोपितों को स्थानीय लोगों के सामने अवैध हथियार के साथ विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। बुधलाल अंगरिया के खिलाफ पूर्व में भी मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version