पूर्वी सिंहभूम। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में सोमवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जून माह में सेवानिवृत्त हुए छह कर्मचारियों को यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी यूनियन का दरवाजा सदैव खुला रहेगा। उन्होंने कहा, “आपने अपना बहुमूल्य समय कंपनी को दिया है। अब परिवार को समय दें, लेकिन किसी भी जरूरत पर यूनियन परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा।” समारोह का संचालन नवीन कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एचएस सैनी ने किया।

सम्मानित सेवानिवृत्त कर्मचारियों में व्हीकल प्रिपरेशन एवं डिस्पेच से राजकिशोर गुप्ता, एक्सेल डिवीजन से रविन कुमार दास एवं फणिभूषण महतो, व्हीकल फैक्ट्री से एसके संवार अली तथा फ़्रेम फैक्ट्री से संजय कुमार शर्मा एवं बिरेंद्र प्रसाद शामिल हैं।

इसके अलावा यूनियन कार्यालय में सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट के संजीव रंजन एवं ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट के उपेंद्र कुमार का जन्मदिन भी मनाया गया। अध्यक्ष एवं महामंत्री ने दोनों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी। इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर एवं आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version