रांची: पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र चंदवे स्थित एक घर से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद किया है। मामले में अपराधी और जमीन कारोबारी बबलू खान उर्फ एनामुल हक को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बबलू खान के पास अवैध हथियार है। सूचना के बाद टीम का गठन कर बबलू खान उर्फ एनामुल के चंदवे स्थित मकान में छापेमारी की गयी। इसमें एक कार्रबाइन, चार मैग्जीन, एक मेड इन चाइना लिखा नाइन एमएम की पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक लाइटर पिस्टल, विभिन्न हथियारों की कुल 196 गोलियां और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि बबलू खान ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2015 में आर्म्स एक्ट केस में कांके थाना से जेल गया था। वहां उसकी मुलाकात सुजीत सिन्हा से हुई।
जेल से बाहर आने के बाद बबलू खान चंदवे स्थित जमीन पर सुजीत सिन्हा का 15 लाख रुपया लगाया। हथियार के संबंध में पूछे जाने बबलू ने बताया कि बिट्टू मिश्रा और शैलेश सिंह की हत्या करने की योजना बनी थी। हथियारों की सप्लाई चुटिया के ऋषिकेश उर्फ बाबू और राकेश सिंह उर्फ डिंपू तथा पंडरा बस्ती के आयुष उर्फ छोटू द्वारा की गयी, जिसमें सुजीत सिन्हा एवं संदीप थापा की भी संलिप्तता थी। बिट्टू मिश्रा को मारने के पीछे मंशा थी कि सुजीत सिन्हा की पत्नी एवं बिट्टू मिश्रा की प्रेमिका सूद पर अलग-अलग पैसा देने का काम करती है। उसी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ और तनाव हुआ था। बिट्टू मिश्रा ने सुजीत सिन्हा एवं उसके परिवार को धमकी दी थी। चंदवेवाली जमीन विवाद को लेकर शैलेश सिंह की हत्या करने की योजना बनी थी। एसएसपी ने बताया कि बबलू पर कांके और गोंदा थाने में दो-दो मामले पूर्व से दर्ज है।
वाट्सएप पर एके-47 के साथ बबलू खान की फोटो जहानाबाद की
रांची । अपराधी बबलू खान उर्फ एनामुल हक को वाट्सएप पर एके-47 के साथ हुआ वायरल फोटो जहनाबाद का बताया जा रहा है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि अपराधी सुजीत सिंह के गिरोह के साथ बबलू दो माह पूर्व बिहार के जहानाबाद गया था। वहां उसने एके-47 के साथ फोटो खिंचायी थी। बबलू के साथ सीएमपीडीआइ का आनंद घाषी, प्रकाश, राकेश सिंह उर्फ डिंपू दो माह पूर्व सुजीत की स्कार्पियो से जहानाबाद गये थे। वहीं पर किसी गांव में हथियार लेकर वह फोटो खिंचायी थी। पुलिस जांच और पूछताछ में यह बाते सामने आयी है।