रांची: लोअर बाजार पुलिस ने म्यूनिसिपल गली में अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 7.62 एमएम की तीन गोलियां व चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। पिस्टल नाले में फेंक दिया है। इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि म्यूनिसिपल गली में अपराधियों के जुटने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम बनाकर वहां छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी। अपराधी भागने लगे। भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड पुराना थाना के समीप रहने वाला तनवीर आलम, नाजीर अली लेन निवासी अकील जावेद, चर्च रोड ब्लू लाइन निवासी निवासी अरसाद अदनान उर्फ बाबा और गुदड़ी चौक चिश्तिया नगर निवासी इरशाद उर्फ भोलू शामिल है।
लूटपाट और चोरी की बन रही थी योजना : इंस्पेक्टर के मुताबिक सातों अपराधी मिलकर लूटपाट और चोरी की योजना बना रहे थे। इससे पहले पुलिस की इसकी खबर हुई। पुलिस ने उन्हें मौके से गोलियों के साथ दबोच लिया गया। इधर पकड़े गये आरोपियों के परिजन एक आरोपी को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि पुलिस ने इनकार किया है।
थाने में जुट गयी भीड़, छोड़ने की लगाते रहे गुहार : चारों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद थाने में भीड़ जुट गयी। सभी के परिजन थाना पहुंच गये। उन्होंने अपने बेटों को छोड़ने की गुहार लगा रहे थे। उनका कहना था कि उनके बेटे को बेवजह पकड़ा गया है।