हजारीबाग: शहर के यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में गुरूवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का का शुरूआत किया गया। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने स्कूली बच्चियों को अल्बेंडाजॉल की गोली खिलाया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अल्बेंडाजॉल की गोली बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह अभियान सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचे। उन्होंने बच्चों से कहा कि सफाई के लिए अपने हाथों की साफ सफाई साबुन से जरूर करें, साथ ही अपने नाखूनों की नियमित सफाई करें। कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉ़ विजय दास, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील की। कृमि मुक्ति दिवस में 6 लाख बच्चों को अल्बेंडाजॉल की खुराक दी जायेगी। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को यह खुराक दी जायेगी। यह खुराक बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। इसके सेवन से किसी प्रकार की कोई हानी नहीं होती है। वहीं छुटे हुए बच्चों के लिए 17 अगस्त को भी दवा का वितरण किया जायेगा।

ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में डीपीएम स्वास्थ्य प्रतिमा कुमारी, प्रधानाध्यापिका मौसमी मुखर्जी, मंजू श्री चटर्जी, अन्नपूर्णा मिश्रा, सुमेधा बनर्जी, स्वाति कुमारी, मोमिता मलिक, शम्पा चटर्जी प्रीतम चक्रवर्ती सहित स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version