रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित दिपाटोली के कॉलोनी स्कूल के बाहर एक छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपाटोली निवासी अविनाश समेत दो नाबालिग युवक शामिल हैं। सदर थानेदार ने स्कूल की प्राचार्य सिस्टर दिव्या के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अविनाश को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा और दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा है। वहीं कांड में तीन अपराधी फरार हो गये हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।
क्या है मामला : स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि गुरुवार सुबह एक 10वीं की छात्रा स्कूल पहुंची थी, तभी गेट के बाहर पहले दो मनचलों ने छेड़खानी शुरू कर दी। दोनों नाबालिग थे। जब स्कूल की प्राचार्य को इसकी सूचना मिली, तो वह बाहर निकलीं और देखा कि दोनों छात्रा के साथ जबरदश्ती कर रहे थे। जब प्राचार्य ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो दोनों उनसे उलझ पड़े और मारपीट पर उतारू हो गये। मामले को बढ़ता देख वहां मौजूद सभी अभिभावकों ने दोनों को घेर लिया। दोनों ने फोन कर अपने और साथियों को वहां पहुंचने को कहा। फौरन आरोपी अविनाश और अन्य युवक वहां पहुंचे और माहौल खराब होने लगा, तभी अभिभावकों ने पीसीआर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार लिया, वहीं कुछ अपराधी भाग निकले। लोगों ने बताया कि मनचलों को प्लान छात्रा को जबरन उठा कर ले जाने का था। घटना के बाद प्रिंसपल खुद सदर थाना पहुंची और मामला दर्ज करवाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version