एंड्रॉयड के लेटेस्ट और 8वें वर्जन एंड्रॉयड ओ को 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। गूगल की मानें तो एंड्रॉयड ओ के आने के बाद इसकी क्षमता में कुछ चमत्कारिक बदलाव दिखेंगे। एंड्रॉयड ओ वर्जन के लॉन्च इवेंट प्रोग्राम को न्यूयॉर्क से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इंडिया में इसे रात 12 बजकर 10 मिनट से देखा जा सकेगा। आपको बता दें 9 फरवरी 2011 को एंड्रॉयड का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम जिंजरब्रेड लॉन्च किया गया था।

नीचे पढ़ें एंड्रॉयड ओ से जुड़ी कुछ खास बातें…

1. एंड्रॉयड ओ को 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। गूगल ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि स्वर्ण ग्रहण के दिन एंड्रॉयड ओ उतारा जाएगा जो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कई नए पॉवर देगा।

2.गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ा एक वीडियो भी रिलीज किया गया था जिसका नाम गूगल ओरियो टीजर रखा गया था। जिसके बाद इसे फिर से बदलकर ऑक्टोपस रखा गया था और इसे भी बाद में डिलीट कर दिया गया था।

3.

एक बार फिर नाम बदलकर ओटमील कुकीज टीजर रखा गया लेकिन ये भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका। वर्तमान में इसका नाम बदलकर ओरबिट टीजर रखा गया।

4.टीजर के नाम पर अगर ध्यान दें तो ये साफ पता चलता है कि कंपनी एक बार फिर अपने प्रोडक्ट का नाम किसी मिठाई के नाम पर रखने वाली है।

5.इससे पहले कंपनी ने इसका बीटा वर्जन भी लॉन्च किया था लेकिन अब इसका फाइनल पब्लिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा।

6.शुरुआत में इसे गूगल पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किया जाएगा फिर अन्य डिवाइस के लिए भी इसे लॉन्च किय जाएगा।

7.अगर दावों की मानें तो इससे बेहतर बैट्री लाइफ भी मिलेगी। इसके अलावा बैकग्राउंड एप की भी रनिंग लिमिट तय की जाएगी। इस फीचर की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स को बैट्री बचाने में भी मदद मिलेगी।

8.इस ओपरेटिंग सिस्टम में पिक्चर्स के लिए भी नए फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा एक बार में एक से अधिक एप के इस्तेमाल की भी सुविधा दी जाएगी।

9.अलग-अलग एप के लिए अलग-अलग आइकन्स भी दी गई हैं।

10.इसके अलावा एक नया नोटीफिकेशन फीचर भी दिया गया है जिससे की नोटीफिकेशन के लिए एक अलग एप कैटेगरी ही डिजाइन की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version