गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्‍सीजन की कमी से हुई मासूमों की मौत को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ‘गर्वनमेंट मेड ट्रेजडी’ करार दिया है। उन्‍होंने कहा कि ऑक्‍सीजन की कमी से बच्‍चे मरें देश को ऐसा न्‍यू इंडिया नहीं चाहिए।

गोरखपुर हादसा: राहुल गांधी का मेडिकल कालेज दौरा

राहुल ने गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये कहा। उन्‍होंने कहा कि सीएम को इस घटना के दोषियों का बचाव नहीं बल्कि कार्यवाही करनी चाहिए थी। बीआरडी में जो कुछ हुआ वो देश के हेल्‍थ सिस्‍टम का आईना है।

दौरे को पिकनिक बताने वाले को शर्म आनी चाहिए: गुलाम नबी
उधर, राहुल गांधी के साथ मौजूद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्‍हें कांग्रेस उपाध्‍यक्ष के दौरे को पिकनिक बताने में शर्म आनी चाहिए। आजाद ने कहा कि वह मासूमों की मौत के तत्‍काल बाद मेडिकल कालेज पहुंचे थे जबकि सीएम को यहां आने में दो दिन लग गए।

मेडिकल कालेज में ऑक्‍सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद सचाई जानने और पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंंचे कांग्रेेेस उपााध्‍यक्ष्‍ा राहुुुल गांधी नेे ऐन वक्‍त पर मेडिकल कालेज का दौरा रद कर दिया। उन्‍होंने कहा कि उनके वहां जाने से मासूमों को दिक्‍कत हो सकती है।

इसके पहले राहुल ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की कमी से मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। गोरखपुर के बाघागाड़ा में पीड़ित ब्रह्मदेव यादव के घर भी पहुंचेेे। ब्रह़मदेव ने मेडिकल कालेज हादसे में अपने दो बच्‍चे गंवा दिये थे। राहुल ने उन्हें आर्थिक मदद और नौकरी देने का भरोसा दिया। ब्रह्मदेव के मासूम बेटे की मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई थी।

परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल मेडिकल कॉलेज में हालात का जायजा लेंगे। राहुल ने शुक्रवार को ही संदेश भिजवाया था कि एसपीजी उनकी सुरक्षा का तामझाम न करें और उनकी फ्लीट में एम्बुलेंस और डॉक्टरों की तैनाती न की जाए। बल्कि ये सारी एम्बुलेंस और डॉक्टर इंसेफेलाइटिस पीड़ितों के इलाज में लगाए जाएं।

गोरखपुर हादसाः ‘विपक्षी इसे पिकनिक स्पॉट न बनाए’, कांग्रेस का पलटवार

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी उनकी सुरक्षा की बजाए बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के काम पर फ़ोर्स को लगाने की बात कही थी। हालांकि राहुल गांधी के कार्यक्रम के पहले पहुंची एसपीजी ने उनके कार्यक्रम स्थलों का लगातार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि राहुल की सुरक्षा में कहीं कोई चूक न होने पाए। वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ अभियान का शुभारंभ करने गोरखपुर पहुंचे हैं। दोनों के एक ही दिन गोरखपुर पहुंचने से सियासत गर्मा गई है।

बाढ़ से बर्बादी: गोरखपुर शहर में घुसा बाढ़ का पानी, देखें वीडियो

‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ अभियान का शुभारंभ करते हुए योगी ने स्वच्छता अभियान पर भी खासा जोर दिया। योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छ अभियान से जुड़ें। गंदगी को दूर करके ही आप बीमारी से बच सकते हैं। गंदगी दूर होगी तो इंसेफेलाइटिस भी खत्म हो जाएगा। योगी ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग गोरखपुर का दर्द नहीं समझ सकते हैं इसलिए यहां आकर इसे पिकनिक स्पॉट न बनाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version