गोड्डा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता और सरकार के बीच कोई दूरी नहीं हो। सरकार के खजाने का एक-एक पैसा जनता और राज्य के विकास के लिए खर्च होगा। इसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद किया जा रहा है। गांव की व्यवस्था को कायम रखने का काम पंचायत सचिवालय कर रहा है। न्यू इंडिया-न्यू झारखंड के नवनिर्माण के लिए गांव के युवा स्वेच्छा से योगदान दे रहे हैं। ऐसे युवाओं को धन्यवाद। हमें मिलकर समृद्ध और स्वावलंबी राज्य का निर्माण करना है। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें गुरुवार को गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के ओरियाटांड़ गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार सह स्वच्छता संग्राम कार्यक्रम में कहीं।
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। भ्रष्टाचार को समाप्त करना है, यह जन सहयोग से ही संभव है। राजनीतिक अस्थिरता के कारण राज्य का समुचित विकास नहीं हो पाया, लेकिन अब ऐसा नही होगा। राज्य सरकार सर्वप्रथम बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।
खुले में शौचमुक्त हो रहे हैं गांव और जिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 को जब हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायेंगे, उस वक्त नया भारत-नया झारखंड होगा। प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए पूरे भारत को खुले में शौच से मुक्त भारत की परिकल्पना की है, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। राज्य के कई जिले खुले में शौच से मुक्त हो रहे हैं। देश और राज्य का नागरिक होने के नाते हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करना है।
पांच साल में नहीं रहेगा एक भी बीपीएल कार्ड
सीएम ने कहा कि अमीर राज्य की गरीबी को पांच साल के अंदर समाप्त करना है। तय समय तक राज्य में एक भी बीपीएल कार्ड धारी न रहे, इस उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है। एक वर्ष के अंदर 17 जिलों के 68 प्रखंड की 1000 पंचायतों के लोगों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ना है। सीएम ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके तहत 4 लाख 80 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।