गढ़वा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह गांव में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड एवं झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में 220/132 केवी एवं 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन की संचरण लाइन का शिलान्यास एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत गढ़वा जिले के विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
श्री रघुवर दास ने कहा कि बिजली के बिना आधुनिक जीवन और विकास की कल्पना मुश्किल है। सरकार गठन के बाद 1000 दिन में राज्य सरकार ने सात लाख घरों को बिजली से आच्छादित करने का काम किया है। इससे पूर्व राज्य में निवास करनेवाले 68 लाख परिवारों में से सिर्फ 38 लाख घर तक बिजली पहुंची थी। राज्य सरकार ने इसे चुनौती के रूप में लिया और 2018 तक राज्य के हर घर को बिजली से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री दास ने कहा कि पलामू में पांच सब स्टेशन और पूरे राज्य में 257 सब स्टेशन और 60 ग्रिड का निर्माण प्रक्रियाधीन है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत गढ़वा ही नहीं, पूरे राज्य के गांवों में बिजली पहुंचानी है। कृषि कार्य, घरों के दैनिक कार्य और उद्योगों के लिए अलग से फीडर निर्माण की योजना पर कार्य हो रहा है। 24 घंटा राज्य की जनता को बिजली प्राप्त हो, इस पर काम हो रहा है।
सीएम ने कहा कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है, बस व्यवस्थित ढंग से कार्य करने की जरूरत है। सरकार बिजली के संचरण और उसके वितरण पर गहन मंथन कर कार्य कर रही है। इसके लिए व्यापक और प्रभावकारी योजना का निर्माण किया जा रहा है, ताकि 2019 तक झारखंड पावर हब के रूप में विकसित हो सके। जनता को राहत देने के लिए इस क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 3000 नियुक्तियां जल्द

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले की तुलना में बहुत तेजी से कार्य हुआ है। स्वास्थ्य मामलों में सुधार भी आया है। अभी भी स्वास्थ्य के मामले में बहुत कार्य करना शेष है। राज्य गठन के बाद अस्पतालों का निर्माण हुआ, लेकिन इसमें कार्य करनेवाले मानव संसाधन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका परिणाम है कि स्वास्थ्य के मामले में हम पीछे रह गये। बहुत जल्द तीन हजार नियुक्ति स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगी। राज्य से कुपोषण को खत्म करना है। इसके लिए महिलाओं को दाल और साग का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए।

जनता में जग गयी विकास की भूख
सीएम रघुवर दास ने कहा कि जातिवाद, संप्रदायवाद को दरकिनार कर राज्य की जनता में विकास की भूख जगी है। जनता विभाजन की राजनीति नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चाहती है। राज्य सरकार गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आधारभूत संरचना, बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है।

जनकल्याण के लिए सरकार की कई योजनाएं : चंद्रवंशी

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि गढ़वा के लिए यह गौरव की बात है गढ़वा स्थित सभी गांव में बिजली आयेगी। इनके तहत नयी व्यवस्था लागू करना और पुरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजना है। राज्य सरकार ने जनकल्याण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की हंै। सखी मंडल बना कर महिलाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर किया गया है। शिक्षा में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। राज्य के युवाओं को कौशल विकास के जरिये हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कहा कि 117 असाध्य रोग के इलाज के लिए सरकार मदद कर रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ जल्द होगा। राज्य सरकार एक लाख की आबादी पर एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version