गढ़वा: पलामू प्रमंडल के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी रहा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा में 220/132 केवी एवं 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन की संचरण लाइन का शिलान्यास एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पलामू को 15 नवंबर से पहले 15 हजार करोड़ की सौगात देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू और गढ़वा पानी के अभाव में हमेशा अकाल की चपेट में आ जाता है। पानी की जरूरत को राज्य सरकार ने समझा और जाना है। इसलिए पलामू में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 15 हजार करोड़ की योजना का शिलान्यास राज्य स्थापना दिवस से पहले होगा।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तीन माह के अंदर 300 अत्याधुनिक एंबुलेंस जनता के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की। कहा कि अब 15 मिनट के अंदर मरीजों तक एंबुलेंस उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा। गरीबी रेखा से ऊपर के लोग 500 रुपये देकर 2 लाख और गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले 80 रुपये में योजना का लाभ ले सकेंगे।
सरेंडर कर दो, वरना खोज कर मारेंगे
कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने कहा क आर्थिक-सामाजिक व्यवस्था से क्षुब्ध होकर राज्य के कुछ युवा भटक गये हैं। वे मुख्यधारा में लौट आयें, लोकतंत्र को चुनौती ना दें और राज्य में हो रहे विकास कार्य को अवरुद्ध ना करें। लोकतंत्र को चुनौती देने वाले, विकास में अवरोध बननेवालों को बख्शा नहीं जायेगा। नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरेंडर कर दो, वरना खोज कर मारेंगे। (शेष पेज 3)

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version