मूवी ‘जूली 2’ का टीजर आज सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर्स द्वारा आउट कर दिया गया है जो बेहद बोल्ड नज़र आ रहा है| फिल्म के पहले पार्ट में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म 2004 में रिलीज़ की गई थी| “जूली 2” फिल्म में साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी नज़र आने वाली है|
टीज़र में राय लक्ष्मी काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं और अपनी कातिल अदाओ से सबको अपना दीवाना बना रही है। राय लक्ष्मी को साउथ की सुपरहिट मूवीज में देखा गया है। फिल्ममेकर्स ने ‘जूली 2’ का पहला पोस्टर फरवरी में जारी कर दिया था।
‘जूली 2’ को मूवी दीपक शिवदसानी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा हैं। यह फिल्म विजय नायर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही हैं। पहले यह मूवी 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी| परन्तु इसकी रिलीज़ डेट चेंज कर दी गई थी| रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जूली 2’ का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा।
इसके अलावा लक्ष्मी सोनाक्षी सिन्हा और मुरुगादाैस की मूवी ‘अकीरा’ में भी दिखाई दी थी। उन्हें फिल्म ‘मनकथा’ के लिए बेस्ट निगेटिव एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाज़ा गया था| यह फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी|