अनगड़ा: जोन्हा फॉल में डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि दो युवती को ग्रामीणों ने बचा लिया। मरनेवालों में समीर विश्वकर्मा 18 वर्ष, पिता कृष्ण कुमार, निवासी फतुल्ला मसजिद लोअर बाजार रांची एवं दिव्यायन भट्टाचार्य 18 वर्ष, पिता धनंजय भट्टाचार्य, बैंक कॉलोनी कोकर रांची निवासी शामिल है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने दो युवती को डूबने से बचा लिया। इनमें अंजली कुमारी, पिता विजय कुकरेती लोअर वर्द्धमान कंपाउंड लालपुर एवं सुदीक्षा चौधरी, पिता सुदीप चौधरी, कालीबाबू स्ट्रीट कचहरी शामिल है। दोनों छात्र इकलौते पुत्र थे। अनगड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। घटना गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब की है। उक्त चारों युवक-युवतियां एक यामहा बाइक जेएच 01सीएम 2575 एवं स्कूटी जेएच 01सीएफ 4074 पर सवार होकर जोन्हा फॉल घूमने गये थे। वे पर्यटन विभाग का टिकट कटाकर पैदल ही फॉल घूमने नीचे उतरे थे।
सेल्फी लेने के चक्कर में गयी जान
बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों युवक की जान गयी। दोनों युगल फॉल के बगल में स्थित एक ऊंची चट्टान पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। लगातार बारिश के कारण चट्टान पर काफी फिसलन थी। इसी बीच अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। बहाव से बचने के लिए सभी एक दूसरे का हाथ पकड़ बगल में ही एक सुरक्षित चट्टान की ओर जाने लगे। इसी बीच आगे चल रहा समीर का पैर फिसला और वह पानी में जा गिरा। उसे गिरता देख अंजली ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। उन दोनों को पानी में डूबता देख दिव्यायन ने भी छलांग लगा दी। हालांकि पानी की गहराई कम थी, लेकिन प्रवाह तेज था। इसी बीच जोन्हा के साहसी युवक सूरज साहू, विवेक साहू, गौतम साहू, सीताराम साहू, नदीम अहमद एवं पंकज गुप्ता भी बगल में खड़े होकर फॉल का नजारा ले रहे थे। डूब रहे इन युवकों को देख सबसे पहले सुदीक्षा को इन लोगों ने छलांग लगाने से रोका। इसके बाद अंजली को बचाया गया। इस आपाधापी में दोनों युवक पानी में गुम हो गये। बाद में सूरज साहू ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को तलाशना शुरू कर दिया। इसी बीच अनगड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। दो घंटा बाद दोनों युवकों का शव बरामद किया जा सका।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version