“सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा है कि इससे साफ पता चलता है कि नोटबंदी की वजह से बड़े पैमाने पर नए टैक्सपेयर्स टैक्स नेट में आए हैं। इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”
नोटबंदी का असर इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में साफ तौर पर देखा जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस साल 5 अगस्त तक 2,82,92,955 रिटर्न फाइल हुए हैं जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में 2,26,97,843 रिटर्न फाइल किए गए थे। इस तरह से इस बार रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 24.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं पिछले साल रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
सीबीडीटी ने अपने बयान में कहा है कि इससे साफ पता चलता है कि नोटबंदी की वजह से बड़े पैमाने पर नए टैक्सपेयर्स टैक्स नेट में आए हैं।
इसके साथ ही रिटर्न फाइल करने वाले व्यक्तियों की संख्या में 25.3 प्रतिशत इजाफा हुआ है। इस साल 5 अगस्त तक 2,79,39,083 लोगों ने रिटर्न फाइल किया है, जबकि 2016-17 की समान अवधि में 2,22,92,864 लोगों ने रिटर्न फाइल किया था।
गौरतलब है कि इस साल इनकम टैक्स दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त थी। पहले यह 31 जुलाई थी जिसे आखिरी दिन बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले 2016 में भी आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल की तारीख 5 अगस्त तक बढ़ाई थी।