बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओं में शुमार अभिनेता हम बात कर रहे है एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में जिनकी फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज आजकल सुर्खियों में चल रही है. बता दे की उनकी इस फिल्म पर पूर्व में बोले तो सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके पहलाज निहलानी के कार्यकाल के दौरान 48 टांके लगाए गए थे जिसके कारण सभी के सभी परेशान थे व इस कारण से नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दुखी चल रहे थे. लेकिन फिर बाद में फिल्म में सिर्फ 8 कट ही लगाए गए.
आपको बता दे कि, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के प्रमोशन के लिए काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अपनी इसी फिल्म की शूटिंग के लिए वो लखनऊ के रेड लाइट एरिया में गए थे. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के बारे में नया पेंच सुनने को मिल रहा है.
जी हां बता दे कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज अपनी रिलीज़ से एक दिन पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है. इसके डाउनलोड लिंक को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वैसे बता दें कि नवाज के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2015 में उनकी फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी है.