बालूमाथ: बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू प्रखंड अंतर्गत शिबला पंचायत के मकरा गांव में बीती रात वर्दीधारी अज्ञात अपराधियों ने मां और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपराधियों ने सबसे पहले घर के सभी पुरुषों को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने मां रीता देवी (45 वर्ष) और बेटी सपना कुमारी (17वर्ष) को पकड़ कर घर से कुछ दूरी पर स्थित मध्य विद्यालय मेलाटांड पक्की सड़क पर ले गये और गोली मार दी। घटना के बारे में परिजन मुरारी सिंह ने बताया कि घर के बरामदे में सोया था, तभी अज्ञात वर्दीधारी खिड़की के पास आ धमके और उसे मार-पीट करने लगे। कहा-दरवाजा खोलो नहीं, तो गोली मार देंगे। डर से उसने दरवाजा खुलवाया, तो वर्दीधारी लोगों ने घर में मौजूद महिला और पुरुषों को अलग-अलग कमरे में बांध दिया।
सिर्फ घर की महिलाओं को घर के बाहर लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित पक्की सड़क पर ले जाकर गोली मार दी । सुबह लगभग 4 बजे के करीब जब मुरारी सिंह घर से बाहर निकले, तो वे दोनों को खून से लथपथ मृत देखकर सन्न रह गये। आसपास के लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण जुटने लगे। मुरारी सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह भी मकरा गांव पहुंचे और घटना की जानकरी ली। एसपी धनंजय सिंह ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हर चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा है। घर के अंदर भी असुरक्षा की भावना ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है।
क्या कहा एसपी ने
लातेहार एसपी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना काफी चौंका देनेवाली है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किसी भी हाल में अपराधी नहीं बच पायेंगे।
ग्रामीणों में दहशत
इस घटना के बाद मकरा गांव के ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। घर से निकाल कर हत्या की घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा भी दिख रहा है। हालांकि इस मामले में अभी कोई कुछ भी कहने से बच रहा है।