दाम्बुला: भारत-श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनो टीमों के बीच यह मुकाबाला यहां रांगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें दोनो ही टीमें अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं।

तीन टेस्ट मौचों के सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेगी, तो वहीं श्रीलंकाई टीम भी वनडे सीरीज में जीत का आगाज करने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी। बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत-श्रीलंका के बीच पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला जाएगा।

एक ओर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज को भी 5-0 से जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों के सामने कमजोर नजर आई श्रीलंका टीम पर 2019 विश्व कप में सीधे तौर पर प्रवेश करने का एक अलग ही दबाव बना हुआ है। बता दें कि श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश चाहिए तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करना ही होगा।

मौजूदा समय में वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, ऐसे में भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे। इस क्रम में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज टीम अगर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे। इन सभी मामलों के बाद श्रीलंका को वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर सता रहा है।

जबकि मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। इसके अलावा, बाकी बची चार टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा। बहरहाल सभी लोगों की निगाहें भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच पर ही टिकी है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।

दोनो टीमें

श्रीलंका टीम : उपुल थारंगा-कप्तान, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला- विकेटकीपर, धनुष्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, मलिंदा सिरिवर्दना, मलिंदा पुष्पककुमारा, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मांथा चमीरा और विश्व फर्नादो।

भारतीय टीम : विराट कोहली- कप्तान, शिखर धवन, रोहित शर्मा- उप-कप्तान, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी-विकेटकीपर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जस्प्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version