चंदवा: रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित चंदवा के कठपुलिया से कुछ दूरी पर स्थित रूद मूर्तिया पूल के पास शुक्रवार की दोपहर बाद कमांडर(जीप) (बीआर 14पी/2951) व ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गयी। कमांडर में सवार दो बच्चे व एक महिला समेत चार की मौत हो गयी वहीं दर्जन भर लोग घायल हो गये। ग्रामीणों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमांडर के परखच्चे उड़ गये तथा जीप में सवार कुछ लोग वाहन से दब गये। कमांडर चालक व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सुचना चंदवा पुलिस को दी गयी जिसके बाद स्थानीय लोगो एवं प्रशासन के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी एनके पांडेय, डॉ. निर्मला शांति लकड़ा, तरूण जोश लकड़ा ने सभी घायलो का प्राथमिक उपचार किया।
लातेहार से चंदवा आ रही थी कमांडर
घायलों ने बताया की सभी लातेहार से कमांडर जीप से चंदवा आ रहे थे तथा ट्रेलर मेदिनीनगर की ओर जा रही थी। तभी रूद मूर्तिया पूल के पास ट्रेलर वाहन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे कमांडर में सवार सभी लोग घायल हो गए।
मदद को तत्पर दिखे अधिकारी जनप्रतिनिधि, पत्रकार
घटना की सुचना पाते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, प्रखंड प्रमुख नवाहीर उरांव, बीडीओ देवदत्त पाठक, विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) विजय दुबे, सांसद प्रतिनिधि संजीव आजाद, सिकनी ट्रक आॅनर एसो. के अध्यक्ष लाल रंजननाथ शाहदेव, पत्रकार, अभाविप के सदस्य समेत चंदवावासी तत्पर रहे तथा घायलो को अस्पताल पहुंचाने व इलाज कराने में सहयोग करते दिखे।
दुर्घटनाओं का जोन बना एनएच-75
बता दे कि इन दिनों एनएच-75 में दुर्घटनाये काफी बढ़ गयी है तथा विगत लगभग 6 महीनो में इस पथ पर कई बड़ी दुर्घटना हो चुकी है जिसमे दर्जनों लोग की मौत हो चुकी है तथा कई लोग घायल भी हुए है।
एंबुलेंस का अभाव, तड़पते रहे घायल, लातेहार, बालूमाथ से मंगाया गयी एंबुलेंस
दुर्घटना के बाद एक बार फिर चंदवा में एम्बुलेंस का घोर अभाव देखने को मिला। दुर्घटना में घायल मरीज बेहतर इलाज के लिये तड़पते रहे। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के द्वारा घायलो को बेहतर इलाज के लिये रांची भेजने हेतू लातेहार व बालूमाथ से एम्बुलेंस मंगाया गया। विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य ने कहा कि चंदवा से दो एनएच 75 व 99 गुजरती है, यहां आये दिन बड़ी सड़क दुर्घटना होती है, चंदवा सीएचसी में कम से कम दो एम्बुलेंस हमेशा मौजूद होनी चाहिए लेकिन सीएचसी के पास एक मात्र एम्बुलेंस है उसे भी श्रावणी मेला के लिये जिला प्रशासन के द्वारा देवघर भेज दिया गया है। जो काफी दु:खद है। इस मामले में सीएस के खिलाफ मुकदमा दायर होना चाहिए।
घायलों की सूची
दुर्घटना में घायल लोगो में मिना देवी व सुजीत कुमार (दोनो चंदवा), विकास कुमार, छटू भुईया, शाहीद अंसारी, गुड़डू भुईयां(चारो अंबवाटीकर, लातेहार), विनीता देवी (चेटर चंदवा), ट्रेलर चालक चंदनमशी रंधावा(टाटा) समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सभी घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं खबर लिखे जाने तक कमांडर चालक नरेश उरांव (बनहरदी, चंदवा) का ही पता चल पाया था जबकि तीन अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी।