मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ रेल हादसा
- शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ हादसा
- पटरी से उतरे पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे
- हादसे में 6 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर
- घटना की सूचना के बाद रेलवे और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौके पर रवाना
- एनडीआरएफ की टीम भी की गई मौके पर रवाना
- ट्रेन हादसे में आतंकी साजिश की जांच के लिए यूपी एटीएस भी खतौली के लिए रवाना
- रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर 9760534054/5101
अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा
दुर्घटना के बाद रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मौके के लिए रेलवे अफसरों के साथ रवाना हो गए हैं.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस, घायलों को ले जाया जा रहा है अस्पताल
मुजफ्फरनगर जिले की सभी एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की मदद में जुटा है. 9 पीएसी कंपनियों को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
मुजफ्फरनगर के अलावा आस-पास के जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
6 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा घायल होने की खबर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अबतक 6 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसके अलावा 50 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त होने वाली पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी.
सीएम योगी ने दिए तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है.’
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश
दुर्घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि वह खुद हालात पर नजर रख रहे हैं. उच्च अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दे दिये गये हैं. पीड़ितों को तेजी से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं.