पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक पति ने पत्नी को गर्भवती होने की वजह से तलाक दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का है। जहां की रहने वाली रुबीना खातून को आज से 2 साल पहले गांव के ही रहने वाले तौफिक आलम के साथ प्यार हो गया। जब इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों को हुई तो सभी विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह उसे घर से भगाते हुए शहर ले गया जहां गोपालगंज कोर्ट में दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद तौफीक रुबीना को लेकर अपने घर पहुंचा और समाज वालों के सामने इसे अपनी पत्नी कहते हुए कोर्ट में शादी का कागजात दिखाने लगा। जिसके बाद गांव वाले शांत हो गए तथा दोनों पति पत्नी के रूप में रहने लगे।
2 वर्षों तक साथ रहने के बाद जब रुबीना गर्भवती हुई और इस बात की जानकारी उसके पति को हुआ तो वह उसे अपनाने से इंकार करने लगा और करैक्टर लेस तथा अन्य लड़कों से संपर्क होने की बात करते हुए उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। जब रुबीना को उसके पति द्वारा मारपीट की जा रही थी तभी आसपास के लोग भी वहां पहुंचे पर उसके पति तौफीक ने किसी की भी बात नहीं सुनते हुए उसे भरी महफिल में तलाक दे दिया। फिर लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची तथा मामले में लिखित शिकायत देते हुए अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना अध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा अपने पति पर मारपीट करने तथा शारीरिक संबंध बनाने और कोर्ट में शादी करने के बाद जबरदस्ती तलाक देने का मामला दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ कर रही है। वहीं ससुराल के अन्य सदस्य अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही मारपीट में घायल हुई गर्भवती महिला को इलाज के लिए सरकारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।