जम्मू कश्मीर के शोपियां में जो एनकाउंटर हुआ है उसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर यासीन इत्तू मारा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकरी दी है। शोपियां में हुए एनकाउंटर में रविवार को सेना ने तीनों ही आतंकियों को मार गिराया था।
40 वर्ष का यासीन इत्तू हिजबुल का ऑपरेशन कमांडर था। एक वर्ष पहले उसके एक एक्सीडेंट में मारे जाने की खबरें आई थीं लेकिन बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं। हिजबुल के कई वीडियोज में यासीन नजर आ चुका था। साल 2016 में हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद यासीन ने कई रैलियों को संबोधित किया था। उसकी फोटोग्राफ भी सोशल मीडिया पर इन रैलियों के बाद तेजी से वायरल हुई थीं। इस वर्ष अब तक सेना ने कश्मीर घाटी में करीब 128 आतंकियों को मार गिराया है। पिछले सात वर्षों में आतंकियों के मारे जाने का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। मुठभेड़ में सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए हैं।