गुरुवार को कुछ हैकर्स ने पाकिस्तान की सरकार की वेबसाइट को हैक कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट हैक करने के बाद इस पर इस भारत का राष्ट्रगान पोस्ट किया और साथ ही स्वंत्रता दिवस की बधाई भी दी।
यह घटना चार माह बाद ठीक उस समय हुई है जब पाकिस्तान के कुछ समर्थकों ने चार प्रतिष्ठित संस्थानों, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी वाराणसी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया था। पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट www.pakistan.gov.pk को कई बार हैकिंग की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया। ट्विटर यूजर्स के मुताबिक यह वेबसाइट एक हैकर मैसेज के साथ खुली जिसमें भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया और बैकग्राउंड में भारत का राष्ट्रगान बज रहा था। वहीं एक यूजर ने वेबसाइट का स्क्रीन शॉट लेकर इसे ट्विटर पर पोस्ट किया था।