मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक देशवासियों के लिए बड़ी रहत की ख़बर ले कर आया है. RBI ने अगस्त मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट को 6.25 से घटाकर 6 फीसद कर दिया है, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसदी से 5.75 फीसदी कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई दर को 4 फीसद बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है.
आपको बता दें की आरबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन और कार लोन सस्ता होने की उम्मीद है. आरबीआई के रेट कट के ऐलान का असर ईएमआई पर भी पड़ेगा और आपकी होम लोन ईएमआई में कमी आएगी. हालांकि, यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वो इसका कब तक और कितना लाभ आपको देंगे.
यह फैसला आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में दो दिन की मौद्रिक समीक्षा में लिया गया है. RBI के अनुसार 6 सदस्यीय मौद्रिक समिति के 4 सदस्यों ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करने का समर्थन किया, वहीँ एक सदस्य ने 50 बेसिस पॉइंट कटौती करने के लिए कहा. जानकारी दे दें कि थोक व खुदरा महंगाई दर में कमी के कारण आरबीआई पर रेपो रेट में कमी करने का दबाव बढ़ गया था. अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6 फीसदी हो गया है.