देवघर। श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को कांवड़ियों की जनसैलाब उमड़ी है। कांवड़ियों की कतार कुमैठा लगभग 14 किलोमीटर पहुंची है। वहीं जिला प्रशासन के तरफ से मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रात्रि 10:30 बजे तक पट खुला रखने का निर्णय लिया गया है। सावन महीने में प्रतिदिन करीब एक लाख शिवभक्त ‘बाबा नगरी’ पहुंच रहे हैं। यहां का शिव मंदिर द्वादश ज्योर्तिलिंगों में सर्वाधिक महिमामंडित है। बताया जा रहा है कि शिवलिंग पर जलार्पण करने के लिए हर सोमवार को शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version