रांची। रांची के सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं बस्ती में गुरुवार की सुबह से बवाल मचा है। गोवंश की हत्या रोकने जब पुलिस पहुंची तो उसे समुदाय विशेष के सैकड़ों ग्रामीणों का उग्र विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान जमकर उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर पुलिस को लक्ष्य कर चलाएं। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस्ती में इससे भयंकर तनाव है। दो समुदाय आपस में भिड़ने को उतावले हैं। सभी पारंपरिक हथियार से लैस होकर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सभी थानों के थानेदारों, भारी संख्या में जिला बल के जवानों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
ऐसे शुरू हुआ उपद्रव : बड़गाईं में एक समुदाय के लोग गुरुवार की सुबह खुले मैदान में गोवंश की हत्या कर रहे थे। इसकी शिकायत दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस से की। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस व पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे और प्रतिबंधित मांस के साथ एक ऑटो को जब्त किया।
मौके पर ही दो लोगों को पुलिस पकड़कर थाने ले जाने लगी। यह देखकर एक समुदाय के सैकड़ों महिलाओं-पुरुषों ने पुलिस की घेराबंदी करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को लक्ष्य बनाकर पत्थरबाजी भी की गई। इस मामले में जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, पुलिस उन्हें लेकर थाने चली गई है।