झरिया। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी झरिया थाना क्षेत्र में कोयला चोरी धड़ल्ले से चल रहा है। झरिया थाना क्षेत्र के दोबारी खाद स्थित भुईयां बस्ती से शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। जिसमें लगभग 20 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। जब्त कोयले को एरिया नौ के राजापुर प्रबंधन को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर परियोजना के आउटसोर्सिंग स्थल से कोयला चोरी कर दोबारी खाद बस्ती के समीप रखा जाता है। इसके बाद बाइक एवं साइकिल से झरिया बालू गदा भेज कोयले को एक जगह पर जमा कर ट्रक के माध्यम से गोविंदपुर एवं बरवाडा के भट्ठों में खपाया जाता है। इस कोयले के धंधे में कुछ सफेदपोश नेताओं का हाथ है। धंधेबाज झरिया पुलिस से मिलीभगत कर बेखौफ होकर धड़ल्ले से कोयला चोरी कर रहे है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version