धनबाद। सशस्त्र अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात रामकनाली ओपी क्षेत्र के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी स्थित मां अंबे आउटसोर्सिंग के ओबी डंप को निशाना बनाया तथा सुपरवाइजर श्रवण सिंह से मारपीट की। रिवाल्वर का भय दिखाकर यहां खड़े वाहनों से 16 गैलेनों में भरकर करीब साढ़े छह सौ लीटर डीजल लूटकर फरार हो गये। श्रवण ने बताया कि रात करीब दो से ढाई बजे के बीच 20-25 नकाबपोश सशस्त्र अपराधी ओबी डंप के समीप आ धमके। यहां खड़े वाहनों से डीजल निकालने का प्रयास करने लगा। विरोध किये जाने पर मेरे साथ मारपीट की। रिवाल्वर का भय दिखाकर डीजल लूट लिया। श्रवण ने इसकी सूचना दूरभाष पर आउटसोर्सिंग के प्रबंधक राणा चौधरी को दी। सहयोगियों ने जख्मी को उठाकर इलाज के लिए निचितपुर क्लीनिक में दाखिल कराया। उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट आयी है। प्रबंधक ने घटना की लिखित शिकायत ओपी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं सीआइएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इससे पूर्व अपराधियों ने 22 जुलाई की रात कंपनी के कैंप में घुसकर चार कर्मियों की पिटाई कर घटना को अंजाम दिया था तथा प्रबंधक राणा चौधरी को खोज रहा था। नहीं मिलने पर धमकी देते हुए वापस चले गये थे। आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक द्वारा लिखित शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।
अंगारपथरा में आउटसोर्सिंग पैच से रिवाल्वर दिखाकर डीजल की लूट
Previous Articleटांगीनाथ आज भी हमारे दिल के करीब : सुदर्शन
Next Article झरिया में फिर पकड़ाया 20 टन अवैध तस्करी का कोयला