माताराम : एक सप्ताह में तीसरी बार आये भूकंप से इंडोनेशिया हिल गया. कई मकान गिर गये. 319 लोगों की मौत हो गयी. यह इंडोनेशिया के लोम्बोक में चार दिन पहले आये जबर्दस्त भूकंप के बाद झटकों (आफ्टरशॉक) का सिलसिला है. गुरुवार को आये इस भूकंप की तीव्रता 5.9 तीव्रता मापी गयी, जिसके बाद लोगों में दहशत है. अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि 5.9 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन में ज्यादा गहराई में केंद्रित नहीं था. भूकंप का केंद्र द्वीप के उत्तर-पश्चिम में था. इस बीच, राहत एजेंसियों ने रविवार को आये भूकंप के मलबे के बीच बचे हुए लोगों को ढूंढ़ने का काम जारी रखा. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि रविवार के बाद से इस द्वीप पर आये करीब 355 झटकों में से यह सबसे शक्तिशाली है.
घटनास्थल पर मौजूद पत्रकार के मुताबिक, उत्तरी लोमबोक के तनजुंग जिला के आश्रय गृह में रहने वाले विस्थापित शोर मचाते और चिल्लाते हुए सड़क पर भाग खड़े हुए. सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलें गिर गयीं और नजदीकी कुछ इमारतों की दीवारें ध्वस्त हो गयी. हेलमेट पहनी एक महिला अपनी बाहों में दो बेटियों को लेकर रोती नजर आयीं. एक प्रत्यक्षदर्शी श्रीलक्ष्मी ने बताया, ‘सड़क पर लोग दहशतजदा हो गये और अपनी कार से उतर कर इधर-उधर भागने लगे.’राहत एजेंसियों ने बताया कि उत्तर और पश्चिम में सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में गांव के गांव तबाह हो गये. नुगरोहो ने बताया कि भूकंप में अब तक कुल 319 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 1,400 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 1,50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
इंडोनेशिया में भूकंप से 319 लोगों की मौत, गिरे कई मकान
Related Posts
Add A Comment