फरीदाबाद। पलवल के एक गांव में रहने वाले ये चारों भाई श्रवण कुमार की तरह अपने माता-पिता को कंधों पर बैठाकर हरिद्वार की कांवड़ यात्रा पर निकले। पलवल के गांव फुलवाड़ी से करीब 32 लोगों का ग्रुप कांवड़ यात्रा पर निकला, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इसी समूह के बंसीलाल, राजू, महेंद्र व जगपाल ने समाज के लिए नजीर पेश की है। चारों भाई अपने 78 साल के पिता चंद्रपाल व 66 वर्ष की मां रूपवती को हरिद्वार से कंधों पर बैठाकर ला रहे हैं। एक तरफ पिता व दूसरी तरफ मां, हाथों में माला लेकर भगवान शिव के नाम की माला जप रही हैं।

रविवार को फरीदाबाद से पलवल की ओर जा रही कांवड़ यात्रा में इन श्रवण कुमारों को देखकर लोग अचंभित रह गए। पलवल के गांव फुलवाड़ी के ये भाई अपने बुजुर्ग माता-पिता को कंधों पर बैठाकर तीर्थ स्थल हरिद्वार से वापस लौटे हैं। मां-बाप के प्रति उनका यह भाव देखकर सेक्टर 28-29 चौक स्थित शिव शक्ति कांवड़ शिविर संचालक नरेंद्र, राहुल, अमित बंसल, दीपक, कुलदीप, पवन, सुरेश, विशाल ने उन्हें भगवान शिव की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version