रांची. राज्य के स्थापना अनुमति हाईस्कूलों (मदरसा और संस्कृत हाईस्कूल भी शामिल) और इंटर कॉलेजों के शिक्षक 29 अगस्त को शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे। इस कारण इस दिन क्लास और कार्यालय से संबंधित कार्य बाधित रहेंगे। मंगलवार को झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें अनुदान वितरण में गड़बड़ी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। मोर्चा ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो शिक्षक दिवस के दिन राजभवन के समक्ष शिक्षक महाधरना देंगे। नियम के अनुसार अनुदान राशि नहीं दी गई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।
शिक्षकों ने स्पष्ट कर दिया कि वर्ष 2017-18 की अनुदान राशि नहीं लेंगे। वहीं सेशन 2018-19 में अनुदान राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं देंगे। शिक्षकों ने एक स्वर से इस मामले में सीएम से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। बैठक में मुख्य रूप से रघुनाथ सिंह, नरोत्तम सिंह, चंद्रशेखर, विजय झा, रघु विश्वकर्मा, सुखदेव महतो, प्रवेश कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, प्रेम प्रकाश, इंद्रदेव प्रसाद समेत अन्य थे।
चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम : 08 से 16 सितंबर तक पीएम, बीजेपी अध्यक्ष और राहुल गांधी को पोस्टकार्ड भेजेंगे।