दुमका। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता और पेशकार राजीव रंजन मिश्र को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकारीपाड़ा प्रखंड के पहरूडीह गांव की रहनेवाली होपनी सुमन लता हांसदा की शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की। दरअसल, वंशावली में नाम दर्ज कराने के बदले सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा पेशकार के माध्यम से 20 हजार रुपये की मांग की गयी थी। इसके बाद 15 हजार रुपये पर यह मामला तय हुआ था, मगर शिकायत कर्ता ने इस बात की जानकारी एसीबी को दे दी। मामले की जांच के बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने बंदोबस्त कार्यालय के सामने दोनों को 15 हजार रुपये लेते धर दबोचा। एसीबी के एसपी सुदर्शन मंडल ने कहा कि होपनी सुमन लता हांसदा का दुमका में वंशवाद का केस चल रहा था। होपनी सुमन लता द्वारा मामले में अपील की गयी थी। इसी मामले में नाम चढ़ाने के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता और पेशकार राजीव रंजन मिश्र द्वारा 20 हजार रुपये की मांग की गयी थी। इसी मामले में गुरुवार को एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।