दुमका. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते रामगढ़ थाना में पदस्थापित एएसआई कौशलेंद्र कुमार सिन्हा को गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी से रामरोज मंडल ने शिकायत की थी कि उसके केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई कौशलेंद्र कुमार सिन्हा नाॅन वेलेवल धारा को हटाने के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।
शिकायत को एसीबी ने सही पाया : एसीबी सत्यापन किया और घूस मांगने की शिकायत को सही पाया। इसके बाद एसीबी की टीम ने रामगढ़ थाना के पास घूस की अग्रिम राशि पांच हजार रुपए के साथ एएसआई कौशलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के एसपी सुदर्शन मंडल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया जांच के बाद गिरफ्तार एएसआई को जेल भेजा जाएगा।