जकार्ता. भारत ने 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को शूटिंग में पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत के लिए 16 साल के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सोना जीता। इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के ही अभिषेक वर्मा ने जीता। जापान के तोमोयुकी मात्सयुदा ने रजद पदक पर कब्जा जमाया। आज भारत को आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में दीपा कर्माकर और आर्चरी में दीपिका कुमारी से उम्मीद हैं। एशियाड में भारत के एथलीट्स ने अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य जीता है। सोमवार को महिला रेसलर विनेश फोगाट (50 किग्रा) ने कुश्ती में गोल्ड जीता था। वे एशियन गेम्स में सोना जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन गईं। 23 साल की विनेश ने फाइनल में जापान की युकी ईरी को 6-2 से हराया।

भारत के लिए आज के इवेंट:

– आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक: महिला क्वालिफिकेशन दोपहर 1 बजे से- दीपा कर्माकर, प्रणति दास, अरुणा रेड्डी, मंदिरा चौधरी, प्रणति नायक (फाइनल शाम 5 से)
– ट्रैप मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: लक्ष्य (फाइनल दोपहर 3 से)
– रेसलिंग: फ्रीस्टाइल 68 किग्रा- दिव्या, फ्रीस्टाइल 76 किग्रा- किरण, ग्रीकोरोमन 60 किग्रा- ज्ञानेंदर, पुरुष ग्रीकारोमन 67 किग्रा- मनीष (क्वालिफिकेशन दोपहर 12 से फाइनल शाम 5:30 से)
– वेटलिफ्टिंग: फेंसिंग में 2-2, वूशु में 3, ताइक्वांडो में 3, माउंटेन बाइकिंग में 2 गोल्ड दांव पर है।
– पुरुष रिकर्व इंडिविजुअल: दीपिका कुमारी, अतानु दास, जगदीश चौधरी, सुखचैन, विश्वास (दोपहर 1:20 से)। इसके बाद पुरुष टीम के मुकाबले।
– महिला हॉकी: भारत कजाखिस्तान शाम 7 से।
– महिला कबड्‌डी: भारत इंडोनेशिया सुबह 11:20 से।
बैडमिंटन में भारत की चुनौती खत्म: भारत की दोनों टीमें मेडल की होड़ से बाहर भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हारकर पदक की होड़ से बाहर हो गई। वहीं, पुरुष टीम को भी इंडोनेशिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। सिर्फ पीवी सिंधु और एचएस प्रणय अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीत सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version