जकार्ता । दीपक कुमार ने एशियन गेम्स 2018 मे भारत को तीसरा पदक दिलवाया है। सोमवार को जकार्ता में 30 वर्षीय निशानेबाज ने 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल जीता। दीपक 247.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीं चीन के होरन येंग ने एशियन गेम्स के रेकॉर्ड 249.1 के साथ गोल्ड मेडल जीता। भारत के ही रवि कुमार 205.2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। भारत की ओर से रवि कुमार और दीपक कुमार दोनों ने ही फाइनल में जगह बनाई थी। रवि कुमार ने इससे पहले अपूर्वी चंदेला के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के लिए इन एशियाई खेलों का पहला पदक जीता था। क्वॉलिफिकेशन राउंड में रवि चौथे स्थान पर 626.7 अंकों के साथ वहीं दीपक कुमार पांचवें स्थान पर रहे थे उनका स्कोर 626.3 रहा था।
दीपक ने पहली बार एशियाई खेलों में पदक हासिल किया है। इससे पहले, क्वालिफिकेशन में दीपक को पांचवां स्थान हासिल हुआ था, वहीं रवि ने चौथा स्थान हासिल किया था। फाइनल में एक समय पर दीपक बाहर होने की कगार पर थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर ताइवान लु शाओचुआन को मात देते हुए रजत पर कब्जा जमाया।
एशियन गेम्स : दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता सिल्वर मेडल
Previous Articleश्रावणी मेला: आज अंतिम सोमवारी पर जुटेंगे 3 लाख कांवरियां
Related Posts
Add A Comment