देवघर. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार से कांवरियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। रविवार सुबह कांवरियों की कतार बरमसिया चौक तक पहुंच गई। दोपहर बाद कांवरियों की कतार बीएड कालेज आकर सिमटी इसके बाद देर शाम तक कांवरियों की कतार बीएड कॉलेज में ही रही। भीड़ को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है, सभी को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराने की कोशिश की जा रही थी।
थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा : उधर, कांवरिया पथ में कांवरियों की भीड़ जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा था। वैसे-वैसे कांवरियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी। उमस भरी गर्मी से कांवरियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों को गर्मी से राहत देने लिए पूरे कांवरिया पथ में इंद्र वर्षा की जा रही थी। सड़कों पर टैंकर से पानी छिड़काव किया जा रहा था। संस्कार मंडप में मिस्ड शावर सिस्टम का प्रयोग कांवरियों पर किया गया। रविवार शाम से सोमवारी को जलार्पण को लेकर कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गईं। रविवार रात में ही कतार नंदन पहाड़ के पार हो गई। अंतिम सोमवारी पर ढाई से तीन कांवरियों के आने की संभावना है। रविवार को पट बंद होने तक लगभग सवा लाख कांवरियों ने जलार्पण किया।
प्रशासन के सभी अधिकारी तैयारी में लगे : सावन की अंतिम सोमवारी को होनेवाली भीड़ को लेकर रविवार से प्रशासन के सभी अधिकारी तैयारी में लग गए हैं। सोमवारी को होनेवाली भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए लगातार मंथन किया जा रहा है। अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को परिसदन में संथाल परगना आईजी सुमन गुप्ता ने डीसी राहुल सिन्हा, एसपी नरेन्द्र सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर अंतिम सोमवारी की भीड़ के लेकर मंथल किया। सभी पदाधिकारियों को रविवार रात से ही अपने जगह पर मुस्तैद रहने को कहा गया है। बैठक के बाद सुमन गुप्ता ने बताया कि पिछली सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी भारी भीड़ लगने की संभावना है।